March 27, 2023
नशीली कफ सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार
बिलासपुर. निजात अभियान के तहत पिछले माह मेडिकल स्टोर वालों की थानावार मीटिंग लेकर नशे के लिए प्रयुक्त होने वाले ड्रग्स की अनाधिकृत रूप से बिक्री न करने के लिए दी गई थी। निजात अभियान के तहत अवैध नशे के व्यापार करने वालों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। मुखबिर सूचना मिला की कोटा बस स्टैंड रोड स्थित मां महामाया मेडिकल स्टोर के संचालक देवेंद्र साहू के द्वारा अपने मेडिकल स्टोर से आम जनता को अवैध व डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के लोगों को नशीली कोडीन युक्त कफ सिरप की बिक्री कर रहा है । उक्त सूचना पर एस.सी.सी.यू. टीम बिलासपुर एवं थाना कोटा की टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर में सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर कोडिन युक्त कफ सिरप खरीदी करने हेतु भेजा गया। मेडिकल दुकान के संचालक देवेंद्र साहू द्वारा अवैध रूप से कोडीन युक्त कफ सिरप बिक्री करते पाए जाने पर मां महामाया मेडिकल स्टोर कोटा के संचालक देवेंद्र साहू पिता जोध राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी कोटा जिला बिलासपुर के मेडिकल दुकान से कुल 40 बोतल कोडिंन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। मेडिकल दुकान के संचालक द्वारा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री करते पाए जाने व ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु औषधि निरीक्षक जिला औषधि एवं खाद्य विभाग बिलासपुर को सुपुर्द किया गया।