पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन ऑन डिमांड) की सुविधा

बिलासपुर.  रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03254 पटना-सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरो के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 अप्रैल से 28 जून, 2023 तक (26 फेरे के लिए ) तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ दिनांक 07 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक (13 फेरे के लिए ) एवं हैदराबाद से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन नंबर 03255 हैदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ दिनांक 05 अप्रैल से 28 जून, 2023 तक (13 फेरे के लिए ) चलेगी ।  इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू  श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!