November 25, 2024

रेलवे स्कूल में योगाभ्यास कर बाबा रामदेव के जन्म दिवस मनाया गया

बिलासपुर. द0पू0म0 रेलवे प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम) बुधवारी बाजार बिलासपुर में भारत स्वाभिमान न्यास, द्वारा स्वामी (के सन्यास ग्रहण) को जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रमुख रुप से संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम में सुबह सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर हवन व योगाभ्यास तत्पश्चात जन्म दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति एवं मीडिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोविंद तिवारी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, श्री डॉ0 के0के0 श्रीवास्तव जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, नितेश वर्मा महामंत्री पतंजलि योग समिति, विवेक कुमार योग, शिक्षक प्रकाश जोशी, सोहनलाल, एस पी मौर्या, श्री वीके वर्मा, राजेंद्र पाल, विनोद ठाकुर, बलवान सिंह, धनराज इंद्रजीत सिंह सोहेल, प्रकाश जोशी, विनोद सिंह ठाकुर, पी0एन0 राय, राजेश कुमार मिश्रा, जी0एल0 पटेल, सुशील कुमार सरकार, डी राज विनोद पासवान, रश्मि देवांगन, जयंत देवांगन, मीना कुमारी, अजय कुमार, संतोष निषाद, डी0के0 कौशिक, प्रताप चंद्र साहू, मंजू के साथ स्थानी योग साधिकाये बहने एवं भाई भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार द्वारा किया गया साथ हास्य योग प्रकाश जोशी के द्वारा कराया गया। विवेक कुमार ने निम्न बातो को रखा।


योग में सारे सत्य सम्मिलित तो हैं ही, योग में वह पारमार्थिक, वह अतीन्द्रिय सत्य सम्मिलित है, जिसको संसार के किसी अन्य पुरुषार्थ से आप नहीं पा सकते। योग में तुम ऐसा पुरुषार्थ करो कि संसार के सारे रोग सारे दु:ख, संसार के सारे संकट कट जाएं।
हमारा पूरा जीवन योग में, यज्ञ में, अध्यात्म में हो जाए, ध्यान में हो जाए, समाधि में हो जाए, सहज ध्यान, सहज समाधि, सहज मुक्ति, जीवन मुक्ति और हमारा प्रत्येक कर्म ही भगवान की पूजा बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो वर्ष पुराने पंजीयन वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र: कलेक्टर
Next post नूतन चौक में पौने तीन करोड़ से बनेगा व्यावसायिक कांपलेक्स
error: Content is protected !!