April 30, 2024

6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक  गिरफ्तार

 बिलासपुर . बिलासपुर जिले में अवैध नशे के विरुद्ध विशेष अभियान निजात चलाया जा रहा है । जिसके परिपालन में मस्तूरी पुलिस को ग्राम लावर में एक आरोपी के कब्जे से 16 लीटर अवैध शराब कच्ची महुआ को जप्त करने में सफलता मिली है।  मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लावर के शिव कुमार केंवट  के सब्जी बाड़ी मे अवैध रूप शराब रखने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा  गरिमा दिवेदी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में मस्तूरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड करवाई किया गया। जो मौके पर शिव कुमार केंवट पिता स्व,बिसउहा उम्र38वर्ष साकिन लावर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर मिला और उसके सब्जी बाडी को समक्ष गवाहन के चेक करने पर उसके बाड़ी छिपाये गये 20 लीटर क्षमता वाले पीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन मे करीब 16 लीटर अवैध रूप से रखे कच्ची महुआ शराब कीमती 3200रू मिले उक्त शराब के सबंध मे आरोपी को धारा 91 जाफौ की नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने को कहने पर कोई कागजात नही होना लिखित मे दिये है कि उक्त शराब  को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी शिवकुमार को गवाहों के समक्ष आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कारवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे रामस्नेही साहू शशीकरण करें सुखदेव माण्ड्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्व आदिवासी समाज ने भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन 
Next post चुन्नी मौर्य ने ढाई सौ कन्याओं को दिए उपहार
error: Content is protected !!