हिंदी विश्वविद्यालय में ‘बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवन एवं योगदान’ पर हुई भाषण प्रतियोगिता में गौरव कुमार विजेता

डाॅ. अंबेडकर का समाज सुधार का कार्य दुनिया में सर्वोत्कृष्ट उदाहरण : प्रो. शुक्ल
वर्धा, 8 अप्रैल 2023: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवन एवं योगदान’ विषय पर 08 को अप्रैल गालिब सभागार में आयोजित भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता और बंधुता को भारतीय संदर्भों में प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने जीवन को निर्मित किया और लक्ष्य तय करते हुए शेष समाज को साथ लेकर समाज सुधार का  अप्रतिम काम किया। उनका कार्य दुनिया में सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। संविधान और राष्ट्र निर्माण में डाॅ. अंबेडकर के योगदान का जिक्र करते हुए प्रो. शुक्ल ने कहा कि संविधान को लोकतांत्रिक मूल्यों पर बनाने तथा उसमें मनुष्य की गरिमा की व्यवस्था करने में उनका अहम योगदान है। डॉ. अंबेडकर ने सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज  निर्मिति के लिए बुद्ध धम्म को स्वीकार किया। कर्म की और चुनाव की स्वतंत्रता इस धम्म का प्राण तत्व है। उन्होंने करुणा, अहिंसा का रास्ता अपनाया, यही उनका वास्तविक राष्ट्रवाद है। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-दीपन तथा डॉ.अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।  प्रतियोगिता में वर्धा समाज कार्य संस्थान के पीएचडी शोधार्थी गौरव कुमार विजेता रहे। उन्हें बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संसद भवन, दिल्ली में दि. 14 अप्रैल 2023 को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा।
भाषण प्रतियोगिता में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने ‘भारत में मानवतावाद एवं मानवीय गरिमा के शिल्पी बाबासाहेब’, ‘साम्यवाद को बाबासाहेब का प्रतिउत्तर’, ‘भारतीय राष्ट्रीयता और बाबासाहेब’, ‘राष्ट्रीय एकता एवं मानवीय गरिमा के संबंध में बाबासाहेब’, ‘उपासना एवं नैतिकता पर बाबासाहेब के विचार’ आदि उप-विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डाॅ. जयंत उपाध्याय, डॉ. बालाजी चिरडे एवं डॉ.रेणु सिंह शामिल थे। उपस्थितों का स्वागत छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शिरीष पाल सिंह ने तथा प्रास्ताविक वक्तव्य हिंदी साहित्य विद्यापीठ की अधिष्ठाता प्रो. प्रीति सागर ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन दूर शिक्षा निदेशालय की एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, अध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!