November 24, 2024

महिला हेडबॉल प्रतियोगिता में  बिलासपुर की 4 खिलाड़ी हुई शामिल

नेशनल सीनियर वुमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में रेलवे को रजक पदक
बिलासपुर . नेशनल सीनियर वुमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किया गया । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया । भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 04 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया एवम सिल्वर पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई ।     दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाडियों में कु. काजल, पंकज संगवान, निक्की टेक्नीशियन-III, यांत्रिक विभाग, रायपुर एवं मीनू, टेक्नीशियन-III, विधुत विभाग, रायपुर भी शामिल  हैं ।
    भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन चार महिला खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य महिला खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।
  भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मनुष्य जीवन में कल्याण का एक ही मार्ग श्रीमद् भागवत कथा     
Next post महज 10 साल में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है- कोमल हुपेंडी
error: Content is protected !!