April 23, 2023
शांता फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए जगह – जगह रखा सकोरा
बिलासपुर.भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभअवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा पक्षी मित्र अभियान चलाया गया।पक्षी मित्र अभियान न्यायधानी बिलासपुर स्मार्ट सिटी में एवं शांता फाउंडेशन परिवार जिनके द्वारा समाज सेवा जहाँ जहाँ किया जाता है वहॉं इस नेक अभियान को चलाया गया एवं लोगो को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।इस अभियान का परम उद्देश्य गर्मी के मौसम के चलते इन दिनों बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा के साथ उनके दाने-पानी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शांता फाउंडेशन के द्वारा जगह-जगह सकोरा (पानी का पात्र)लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की जा रही है।शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि हमारा परिवार समाज के जरूरत मंद लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी काम कर रही है आज परशुराम जन्मोत्सव के शुभअवसर पर पक्षी मित्र अभियान चला रहे है वही गौ सेवा हमारे ओर से वर्षो से करते आ रहे है अब गौ माताओं के साथ साथ अन्य पशुओँ के लिए पानी के पात्र जगह जगह रख कर कर्तव्य निर्वहन किया जाएगा।