April 23, 2023
मानसिक रोगी महिलाओं को आश्रय निष्ठा ने बांटी साड़ियां
बिलासपुर. आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पे संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की सदस्या ओम वैश्णव व उनकी माता जी के द्वारा मां द्दिण्डेश्व री शिक्षा समिति “हाफ वे होम” कोनी बिलासपुर
में 51 मानसिक रोगी महिलाओं को साड़ी दान स्वरूप प्रदान किया गया।
संस्था की सचिव ने बताया कि दान एक ऐसा कार्य,ह जिसके द्वारा हम न केवल धर्म का पालन बल्कि समाज एवं प्राणिमात्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन भी करते है।किंतु दाम की महिमा तभी होती,जब वह निस्वार्थ भाव से किया जाता है।अगर कुछ पाने की लालच में किया जाये तो वह व्यपार बन जाता है। हमारे साथ इस कड़ी में उपस्थित सदस्य ओम वैष्णव, लक्ष्मी साहू,गोविंद राय अरुणिमा मिश्रा रहे।