November 24, 2024

पट्टे के नवीनीकरण की मांग सरकार से करेंगे : दिलीप पाटिल

बिलासपुर. कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । वरिष्ठ कांग्रेस जनो की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष दिलिप पाटिल व शहर अध्यक्ष महेत राम सिन्ग रौल के सहमति पर ब्लाक अध्यक्ष 3सरकंडा  राकेश साहू को अध्यक्ष व रमेश वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । चन्द्रमौली मंदिर के प्रांगण में पद ग्रहण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे कांग्रेस 3के ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू जी, युवा नेता विनय {पिन्कू}पांडे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरमेन्द्र शुक्ला जी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप पाटिल जी, शहर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेत रामसिन्ग्रौल जी,डा रमेश गुप्ता घनश्याम कश्यप जी, भरत जुरयानी जी ,राजेन्द्र वर्मा, रितेश साहू ,नन्द तिवारी जी, आकाश कुमार, राज कुमार यादवजी, अर्जुन अहिरवार जी वरिष्ठ कांग्रेस जनो ने अपने उद्बोधन मे समस्त पदाधिकारीयो को बधाई दि और कहा की जिस प्रकार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का विस्तारकर जिला अध्यक्ष दिलिप पाटिल व शहर अध्यक्ष महेत राम सिन्गरौल के साथ सभी कार्य कर रहे हैं आप सभी साधुवाद के पात्र है।
जिला अध्यक्ष दिलिप पाटिल ने उपस्थिति आम जनो को विश्वास दिलाया की शाशन की योजना अनुसार हम झुग्गी झोपड़ी में निवसरत लोगो के लिये ज्यादा से ज्यादा लाभ मेरे साथ नव नियुक्त पदाधिकारीयो के साथ लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे l तथा जहा, जहा पट्टे का सर्वे नहीं हुआ है वहाँ पट्टे का सर्वे कराया जायेगा ।दिलीप पाटिल ने वहा की जनता को विश्वास दिलाया की जिन लोगो के पट्टा का नविनीकरण सन 1984,1991,1998,2003,का नहीं हुआ है उनके सभी के पट्टे को नवीनीकरण की मान्ग सरकार से की जाएगी l इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से
सीता कश्यप ,अनिल नेताम,शिवम सोनी, विरेंद्र ठाकुर , संतोष गुप्ता,अनिल यादव,राजा यादव,मनोहर, राहुल खैरवार राजू साहू राहुल नेताम,रामकुमार साहू,जलेश्वर रजक दीपक यादव, लालू यादव, चितरंजन राजपूत, घनश्याम कश्यप, दीपक वर्मा, पुष्पेंद्र नेताम, परदेसी साहू, खेमलाल वर्मा, सुरेंद्र केवट, आमजन और कांग्रेस जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हनुमान मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव 
Next post मिशन 2023 के लिए ‘आप’ के पदाधिकारी नियुक्त
error: Content is protected !!