November 28, 2024

मिशन 2023 के लिए ‘आप’ के पदाधिकारी नियुक्त

 AAP ने CG में बनाए 6 लाख सदस्य, प्रदेश प्रभारी झा ने कहा – घर-घर जाकर बताएंगे पंजाब और दिल्ली के मॉडल

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी जुट गई है. आम आदमी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेड़ी ने प्रेसवार्ता में कहा, पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया. कुल 6 लाख लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की है. चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की है|

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारियों की घोषणा की जा रही है. कोमल हुपेड़ी प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे. तीन सीनियर प्रदेश सह उपाध्यक्ष बनाए हैं, साथ ही सरदार जसबीर सिंग जी को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला जी को प्रदेश सचिव, डॉ उज्वला कराडे जी को सह सचिव, सलीम काजी जी को प्रदेश अध्यक्ष लीगल विंग, अरुण नायर प्रदेश सचिव यूथ विंग, लगभग 900 पदाधिकारियों की घोषणा की है.

सदस्यता अभियान के तहत बहुत बड़ी संख्या में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की है. महिलाओं और बुजुर्गों ने सदस्या ग्रहण की है. कांग्रेस और भाजपा के लूटने की सरकार से आम आदमी पार्टी निजात दिलाएगी. झा ने कहा, जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. सभी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. आम आम जनता के मुद्दे उठाएंगे. सभी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. महिलाएं आंदोलन कर रही है. तमाम वर्ग के लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिनका समर्थन आम आदमी पार्टी ने किया है. आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है. आरक्षण को लेकर झा ने कहा, मामला राजभवन में अटका है. उचित आरक्षण लोगों को मिलना चाहिए, बात में सहमति है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं काम होना चाहिए.

आम आदमी पार्टी में महिलाओं को अनुभवी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. जो पार्टी हित में काम करती आ रही है. पूरे संगठन में चुनावी मुद्दे को लेकर झा ने कहा, मॉडल गवर्नर, शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार, स्कूल, हॉस्पिटल, पंजाब और दिल्ली के मॉडल को बताएंगे. भूपेश बघेल किसान की बात करते हैं वो पेपर में ही दिखता है. आधे नरवा घुरवा पेपर में है. स्टेट गावरमेंट आम जनता के शोषण का काम कर रहे हैं. मैं 33 स्टेट गया कही नहीं मुझे मिला जो गोबर बेचकर करोड़पति बना हो.

दिल्ली के दो मंत्री के जेल में होने को लेकर संजीव झा ने कहा, हमारे दो मंत्री अभी जेल में है. दोनों के यह छापा पड़ा. एक अठंन्नी नहीं मिला. केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं है. अगर भ्रष्टाचार से लेना देना होता तो अडानी मामले की जांच होती. जिस प्रकार से भाजपा की केंद्र सरकार काम कर रही है, तो जनता उसको जवाब देगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पट्टे के नवीनीकरण की मांग सरकार से करेंगे : दिलीप पाटिल
Next post जनदर्शन में आम जनता की सुनी गई समस्याएं
error: Content is protected !!