April 26, 2023
स्कूल में अंगना मा शिक्षा के तहत मना “पढ़ाई तिहार
बिलासपुर. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में छोटे बच्चों की माताओं को अपने बच्चों को घर पर रहकर स्कूल के लिए तैयार करने के उद्देश्य से महिला शिक्षिकाओं के नेतृत्व में ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार 25 अप्रैल को शासकीय प्राथमिक शाला भोजपुरी में अंगना मा शिक्षा पढ़ाई तिहार कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांव की माताओं को स्कूल बुलवाया गया, जिनके बच्चे 5 से 6 वर्ष के हैं उन्हें स्कूल में प्रवेश पूर्व की जानकारी व घर में रहकर वह अपने बच्चों को घरेलू वस्तुओं से भी पढ़ाने व सीखाने में कैसे उपयोग करें यह बताया गया। माताओं को बच्चों के साथ विभिन्न खेल भी खिलाया गया। माताओं द्वारा सम्मिलित होते हुए भाव विभोर होकर बचपन को याद करते हुए शिक्षिकाओं को जानकारी व आयोजन के लिए ताली बजाकर मनमोहक रूप से धन्यवाद दिया। वहीं कार्यक्रम में स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती उमा साहू का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 26 माताएं व 3 शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री संगीता वालरे प्रधान पाठक, सुश्री नीलिमा एलिजाबेथ हेरेंज, श्रीमती प्रीति चंद्रवंशी व श्रीमती उषा चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।