April 26, 2023
सोसाइटी जनहित प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार बोर्ड का निर्वाचन प्रक्रिया शुरु
बिलासपुर. सोसाइटी जनहित प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के बोर्ड के सदस्यों का निर्वाचन आगामी तिथि को साधारण सभा/ विशेष सभा में संपन्न होना है।
सोसाइटी की मतदाता सूची का प्रकाशन सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड सहकारी संस्थाएं बिलासपुर के कार्यालय विकासखंड बिल्हा के कार्यालय जिला सहकारी केंद्र बैंक मर्या• शाखा मंडी जिला बिलासपुर के सूचना पटल पर दिनांक 24/04/2023 को किया गया है यदि किसी भी सदस्य को इस पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो 24/04/ 2023 से 01/05/ 2023 तक सोसाइटी कार्यालय में या कार्यालय उप पंजीयन बिलासपुर में सब प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में दिनांक 02/05/2023 को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा।