April 27, 2023
शासकीय कन्या शाला सरकण्डा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित
बिलासपुर. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा के कक्षा 9वीं एवं 11वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा प्रभारी डॉ. गीता यादव ने कक्षावार एवं संकायवार परीक्षा परिणामों की घोषणा की। प्राचार्या श्रीमती गायत्री तिवारी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता डॉ. गीता यादव एवं आभार प्रदर्शन कु. तृप्ति कोसरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला की प्राचार्या श्रीमती गायत्री तिवारी, पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी, परीक्षा प्रभारी डॉ. गीता यादव एवं शाला विकास समिति के सदस्य श्री चितरंजन राजपूत, श्री घनश्याम कश्यप, वरिष्ठ व्याख्ता तथा विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।