विधि के नए कोर्स व पूर्व से संचालित डिमांडिंग सब्जेक्ट में सीट वृद्धि की मांग
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र छात्राओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में विधि के नए कोर्स व पूर्व से संचालित डिमांडिंग सब्जेक्ट में सीट वृद्धि की मांग की गई, विदित हो कि पिछले सत्रों में लॉ जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज की मांग छात्र-छात्राओं के मध्य अत्यधिक रही है पिछले सत्र में विधि के सभी कॉलेजों की सीटें पूरी भर जाने के बाद भी छात्र-छात्राओं के मध्य किसी प्रकार से एडमिशन पाने की होड़ लगी हुई थी और साथ में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में संचालित बीकॉम, एमसीए जैसे अन्य कई डिमांडिंग सब्जेक्ट में सीटों की संख्या में नवीन सत्र से वृद्धि करने की मांग भी छात्र संघ द्वारा की गई और पिछले सत्र में लागू की गई मैनेजमेंट कोटा की सीट को समाप्त कर नार्मलाइज सीट में परिवर्तित करने की मांग भी की गई, क्योंकि इसका सीधा लाभ केवल बड़े संपन्न छात्रों को ही पहुंचता है, सामान्य परिवार की छात्र-छात्राएं फिर भी एडमिशन से वंचित ही रह जाते हैं,
इन सभी विषयों पर जल्द विचार का निर्णय लेने की बात विश्वविद्यालय के डीन डॉ एचएस होता ने छात्रसंघ प्रतिनिधियों से की और इसे राज्य शासन का मुद्दा बताया , ज्ञापन सौंपने के दौरान विशेषत: युनिवर्सिटी उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, आशीष मिश्रा, कुणाल मिश्रा, नीरज यादव, सक्षम राजपुत , यश अवस्थी, सौरभ मिश्रा, अमन, मयंक, अभिजीत, विकास, आदित्य व अन्य कई उपस्थित रहे।