युवा जब ठान लेता है तो चल पड़ती है परिवर्तन की लहर : बांधी

युवा मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति

बेरोजगारी के मुद्दे पर जिला रोजगार कार्यालय का घेराव करेगा युवा मोर्चा

बिलासपुर. बुधवार को मस्तूरी में युवा मोर्चा की राजनीति सरगर्म रही। मोर्चा पदाधिकारियों के साथ ही दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी ने युवाओं में जोश भर दिया।
प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर जिला युवा मोर्चा बिलासपुर ने दर्रीघाट कृषि फार्म में बैठक की। जिसमे िजला रोजगार कार्यालय का घेराव करने के लिए रणनीति बनाई गई। भाजयुमो जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने जयराम नगर मंडल व मस्तूरी मंडल के युवा मोर्चा पदाधिकारी को चार्ज करते हुए कहा कि अब हमें कुशासन व भ्रष्टाचार से बचना है।आज भी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में छल किया जा रहा है। उसके विरोध में रोजगार कार्यालय घेराव करने बिलासपुर पहुंचने के लिए युवा साथियों से आग्रह किया
बतौर मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी शामिल हुए साथ ही उनके साथ किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी बीपी सिंह ने भी बैठक में शिरकत की
मस्तूरी विधायक ने कहा कि युवा जब ठान लेता है तो परिवर्तन की लहर लहर चल पड़ती है प्रदेश सरकार के खिलाफ युवाओं ने अब मन बना लिया है की वे ठगेश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल युवाओं को ठगने का काम कर रही है बेरोजगारी भत्ते के नाम पर केवल युवाओं को बरगलाया जा रहा है बेरोजगारी भत्ते के मापदंड ऐसे हैं की युवा बेरोजगारी भत्ता पाने से वंचित हो रहे हैं
विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा के नीलेश गुप्ता ने सभी युवाओं को आने वाले चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही मुख्य रूप से बी पी सिंह प्रदेश सह कोषाध्यक्ष ,दिलेन्द्र कौशिक जिला पंचायत प्रतिनिधी,निखिल केशरवानी जिला अध्यक्ष,नीलेश गुप्त युवा मोर्चा विधान सभा प्रभारी, दीपक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सीपत से तुषार चंद्राकर, जयरामनगर से भास्कर पटेल,मस्तुरी से महामंत्री अंकित मिश्र, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति पुस्पेंद्र,के साथ दोनो मंडल के महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री,कार्यसमिति सदस्य के साथ बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!