एबीवीपी की मांग पर बड़ी परीक्षा फॉर्म की तारीख

बिलासपुर. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ाए जाने के संदर्भ में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो कि परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 25 दिसंबर तक थी।और बहुत से छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे इस बात को देखते हुए अभाविप ने कुलसचिव को तत्काल अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।जिस पर छात्रहित मे विश्वविद्यालय ने तत्काल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दी है इस विषय में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी व् महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव ने कहा है कि वृहद छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए अभाविप ने यह मांग विश्वविद्यालय के समक्ष रखी। जिसे विश्वविद्यालय ने विषय की अनिवार्यता व विद्यार्थियों का दबाव महसूस करते हुए तत्काल स्वीकार कर लिया जिसके लिए हम विश्वविद्यालय प्रशासन का हम धन्यवाद देते हैं।वहीं पर अभाविप के महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने कहा है कि अभाविप सदैव से ही छात्रों के हित की बात करते हुए आई हैं।और आज भी हमने छात्र हितों को ही ध्यान में रखकर ये माग की थी।जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार कर लिया ज्ञापन सौपने मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,सिद्दार्थ बतरा,गोविन्द देवांगन,जय प्रकाश,अभिषेक शर्मा,देवनाथ सूर्यवंसी,देव यादव,कैलाश राजपूत,अमन शर्मा,किशन यादव,राहुल मरकाम आदि उपस्थित थे।