January 24, 2025

अवैध शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार

 बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है।  थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 03.05.2023 के शाम को थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू  द्वारा  लगातार कार्यवाही जारी रखते हुये 01 आरोपी से 06 लीटर महुआ शराब जप्त कर विधिवत‌् कार्यवाही की गई।
आरोपी – 01. गणेश राम शास्त्री पिता दुलार शास्त्री उम्र 54 साल साकिन सलका नवागांव थाना कोटा – 06 लीटर। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , उनि श्यामलाल गढेवाल, आर.मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आशिर्वाद पैनल ने परीक्षा नियंत्रक प्रवीण पाण्डेय को अपर संचालक बनने की दी बधाई
Next post  विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
error: Content is protected !!