May 6, 2023
टिकरापारा बरफ फैक्ट्री के पास दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेत्त्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर टिकरापारा बरफ फैक्ट्री के पास में कुछ व्यक्तियो द्वारा ताश पत्ती से पैसो के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। पुलिस को देखकर जुवाडियान भागने लगे जिन्हे घेराबंद कर संजय बोले, सदन लाल घोरे , नवनीत कौशिक , अभिषेक दास , राजमणी गोरख, आशीष बोले, अमन सोनकर , रितेश बोले , मनोज सिंह को पकडा गया। आरोपियो के कब्जे से नगदी 20550 रूपये एवं तासपत्ती जब्त किया गया।
विशेषयोगदान:-निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्र.आर. 666 विजय कुमार शर्मा, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, तदबीर पोर्ते, टंकेश साहू, रंजीत खाण्डे, धीरेंद्र सिंह तोमर, म.आर. पुष्पा खरे