May 15, 2023
मोडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर डीएसपी ट्रैफिक की निरंतर कार्यवाही
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू सर द्वारा ऐसे मोटरसाइकिल व बुलेट जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं। कार्यवाही के अंतर्गत मंगला सरकंडा,पुराना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक एवं श्रीकांत वर्मा मार्ग बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे मोटरसाइकिल एवं बुलेट जिनमें मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हैं इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए, ऐसे वाहनों को थाना यातायात लाया जा कर मैकेनिक से मोडिफाई साइलेंसर निकलवाया जा कर वैध साइलेंसर लगवाया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई, आज की कार्यवाही में कुल 37 बुलेट वाहनों पर कार्यवाही की गई, ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।