बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जेबकतरे को जीआरपी ने पकड़ा

बिलासपुर.प्लेटफार्म में यात्रियों के पर्स चोरी करने वाले चोर को जीआरपी पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में धरदबोचा।जीआरपी पुलिस ने बताया कि दिनांक 25.12.19 को टास्क टीम -1 के बल सदस्यों एवं जीआरपी बिलासपुर के संयुक्त अभियान के तहत एक संदिग्ध व्यक्ति नाम आशीष गोले (सोनकर) वल्द स्व.रमेश गोले उम्र 27 वर्ष , निवासी- मदनपुर ,थाना -खरसिया, जिला- रायगढ़ (छ ग) को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसमें दिनांक 05.12.19 को एक व्यक्ति का पर्स बिलासपुर रेलवे प्लेटफार्म पर चोरी किया था जिसमें ₹3000 थे, जिसमें से ₹1000 खर्च कर चुका है बाकी रकम ₹2000 को उसके पास से जीआरपी बिलासपुर द्वारा बरामद किया गया एवं जीआरपी बिलासपुर द्वारा पूर्व में पंजीबद्ध  अपराध क्रमांक 212 /19 धारा 379 IPC dt.05/12/19 के मामले में गिरफ्तार कर संलग्न किया गया तथा उक्त आरोपी को  आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!