November 23, 2024

सिग्नल की टाइमिंग ट्रैफिक के आधार पर और निगरानी सब तरफ हो

एमडी कुणाल दुदावत ने जंक्शन का भ्रमण कर लिया जायजा
चौराहों पर एक सप्ताह के ट्रैफिक लोड का रिपोर्ट देने के निर्देश 
उस्लापुर-सकरी सड़क चौड़ीकरण का काम तेज करने के निर्देश 
बिलासपुर. नगर निगम कमिश्नर तथा एमडी कुणाल दुदावत ने आज शहर के चौक-चौराहों पर आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत लगे सिग्नल और कैमरे के जंक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया,इस दौरान ट्रैफिक विभाग की टीम भी थी। निरीक्षण के दौरान एमडी श्री दुदावत ने चौराहों पर लगे सिग्नल की टाइमिंग को चौराहों के ट्रैफिक लोड के हिसाब से संचालित करने के निर्देश दिए, इसके लिए एक सप्ताह तक वाहनों की संख्या और आवागमन की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संचालन कंपनी को दिए। इसके अलावा एमडी श्री कुणाल दुदावत ने ऐसे जंक्शन जो तिराहा है वहां फिलहल एक सप्ताह तक सिग्नल फ्री का भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है ताकि उन चौराहों पर सिग्नल का व्यवस्थित संचालन किया जा सकें। एमडी श्री कुणाल दुदावत ने कहा की आईटीएमएस प्रोजेक्ट शहर की सुगम ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए है,रिपोर्ट का विश्लेषण किया जाएगा ताकि यातायात का व्यवस्थित संचालन किया जा सके और नागरिकों को असुविधा ना हो। इसके अलावा जंक्शन में लगे विशेष कैमरे से चौराहों के चारों ओर मार्ग कव्हर होना सुनिश्चित करें।इसके पूर्व एमडी श्री कुणाल दुदावत ने उस्लापुर ओवरब्रिज से सकरी आरओबी तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किए। इस दौरान ठेकेदार को बारिश के पूर्व सड़क के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। एक सप्ताह के भीतर सड़क किनारे समतल कर डामरीकरण करने के साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।उस्लापुर-सकरी सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन के तहत मार्ग के दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है,सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा,स्ट्रीट लाइट और दोनों तरफ नाली के  निर्माण के साथ पूरे मार्ग का उन्नयन किया जाएगा।
रात दस बजे के बाद साऊंड सिस्टम बंद करने के निर्देश 
निरीक्षण के दौरान एमडी श्री कुणाल दुदावत ने आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत चौक चौराहो पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के अंतर्गत साऊंड सिस्टम को रात दस बजे के बाद बंद रखने के निर्देश दिए ताकि रात में ध्वनि की वजह से रहवासियों को परेशानी ना हों।
उस्लापुर ओवरब्रिज को साफ करने के निर्देश
उस्लापुर रेलवे ओव्हरब्रिज में गंदगी देखकर एमडी श्री दुदावत ने नाराजगी जताते हुए जोन के अधिकारियों को ओवरब्रिज की सफाई करने के निर्देश दिए है और स्वच्छता निरीक्षक को सतत रूप से मानिटरिंग करने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस कैपिटल ने कम्पनी गार्डन में किया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
Next post कोल श्रमिकों हेतु सम्मानजनक वेतन समझौता करने मे BMS की अहम भूमिका
error: Content is protected !!