November 26, 2024

घरों के छतों पर रखे पक्षियों के लिए दाना पानी

बिलासपुर. लॉकडाउन के चलते मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों के सामने भी दाना पानी का संकट खड़ा हो गया है गर्मी में प्यासे को पानी मिल जाए इससे अच्छा कोई कार्य नहीं है और यही जल पशु पक्षियां को पिलाया जाए तो पुण्य  लाख गुना बढ़ जाता है उक्त बातें कहते हुए अखिल भारतीय कसौधन  वैश्य गुप्ता महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्याय एव बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने अपील की है कि गर्मी के मौसम में जल का ज्यादा महत्व है भिषण गर्मी में मुख पशु पक्षियों को जल पिलाकर व दाना रख उनकी रक्षा करें, घरों की छत पर पानी भरकर छांव में रखे तlकी पंछी गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके – अपने घरों में जहां पक्षी पानी पा सके वहां बरतन में पानी अवश्य रखने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई का प्रदर्शन, लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान
Next post  निजात अभियान के तहत् थाना सरकण्डा परिसर में कराई गई कांउसलिंग , मार्क हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा नशा मुक्ति संबधी दी गई जानकारी 
error: Content is protected !!