May 25, 2023
स्वयंसेवकों ने चलाया निजात जागरूकता अभियान
बिलासपुर . राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र विधि महाविद्यालय बिलासपुर के स्वयंसेवकों ने बूटापारा देवरीखुर्द में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं जिला संगठक डॉ संजय तिवारी के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को पोस्टर वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।अभियान में कार्यक्रम अधिकारी अनिता टंडन निमेश खोडियार विभांशु अवस्थी के नेतृत्व में स्वयंसेवक सुमित,सतीश, अंशुमन,कुलदीप,अमन आदि स्वयंसेवक उपास्थित रहे।