April 30, 2024

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में “झीरम श्रद्धांजली दिवस” के अवसर पर दी गई श्रद्धांजली

बिलासपुर. आज  संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा “झीरम श्रद्धांजली दिवस” के अवसर पर पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ दिलाई गई एवं श्रद्धांजली हेतु 02 मिनट का मौन धारण किया गया । राज्य शासन द्वारा दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं नक्सल हिंसा में शहादत देने वाले जवानों को प्रतिवर्ष 25 मई को “झीरम श्रद्धांजली दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित “झीरम श्रद्धांजली दिवस” के अवसर पर  राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे एवं श्रद्धांजली स्वरूप 02 मिनट का मौन रखकर राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा पर दृढ़ विश्वास रखते हुये निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का संकल्प लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पटवारी संघ के हड़ताल को संघ ने दिया अपना नैतिक समर्थन
Next post 18.8 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार
error: Content is protected !!