May 31, 2023
ग्राम जलसो में नवीन पंचायत भवन का सभापति राजेश्वर भार्गव ने किया भूमिपूजन
मस्तुरी. जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलसों में नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। लागत 19.5लाख इस अवसर पर सरपंच महेश्वर प्रसाद कुर्रे, उपसरपंच कांग्रेस यादव ग्राम पंचायत सचिव ऋषि प्रसाद महिलांगे, पंचगण संतोष कुमार प्रेमी, गणेश राम मरकाम, घनाराम बर्मन, सोनसाय कुर्रे, रोजगार सहायक अतिशकुमार पाटेकर ग्राम प्रमुख गोकुल प्रसाद कुर्रे, खेमेन्द कुर्रे, महाबीर पूर्व सरपंच संजय लच्छीराम मनीराम गंगाराम पारथश्रीवास कृष्णकुमार कुर्रे संजय गंधर्व व गांव के कोटवार अमनदास मानिकपुरी के उपस्थित में भूमि पूजन संम्पन हुआ। सभापति ने कहा कि विकास कार्य को छत्तीसगढ़ सरकार मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का देन हैं जो हर गांव गांव में विकास हो रहा है भूपेश है तो भरोसा है।