November 24, 2024

एनटीपीसी व सिंचाई विभाग की अनदेखी से ग्रामीण किसान हो रहे है परेशान, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बिलासपुर. कोडिया ग्राम में बने नहर के गलत ड्राइंग डिजाइन के चलते वहा के ग्रामीण पिछले 22 सालो से पानी की समस्या से जूझ रहे है पर उनकी समस्या को कोई सुन नही रहा है। थक हार कर आज अपनी शिकायत कलेक्टर से आज की है। नहर के गलत डिजाइनिंग से वहा के किसानो को पानी नही मिल पा रहा है तब किसानो ने एनटीपीसी से आवेदन कर मांग की की नहर के दोनो किनारे में मलवा पाट दे ताकि नहर के किनारे से पानी का रिसाव बंद हो और नहर का पानी सीधे उनके खेतो को मिले साथ ही नहर के अंदर मलवा न पाटे ताकि पानी का बहाव तेज रहे पानी कही से जाम न हो। लेकिन एनटीपीसी उनकी बातो को दरकिनार करते हुए सिंचाई विभाग में जाकर अपनी शिकायत देने को कह दिया। वही सिंचाई विभाग उन्हे एनटीपीसी से बात करने को कह रही है। थकहार कर किसानो ने आज कलेक्टर को इस पूरे मामले का समाधान निकालने के लिए ज्ञापन सौंपा है। सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत कोड़िया के दर्राभाठा रेलवे क्रॉसिंग से बाबूलाल पटेल के घर तक नहर के दोनो तरफ एनटीपीसी द्वारा मलवा पाटा जा रहा है। जिससे नहर के दोनो किनारे से रिसकर खेतो में जाने वाला पानी जाना बंद हो गया है। जिसकी शिकायत किसानो द्वारा एनटीपीसी से कई बार की जा चुकी है। लेकिन एनटीपीसी के द्वारा यह नहर सिंचाई विभाग का है कहते हुए पल्ला झाड़ दिया जा रहा है, वही जब सिंचाई विभाग से बात की गई तो सिंचाई विभाग एनटीपीसी से बात करने को कह कर टाल दी रहा है । जब दिनो विभाग के द्वारा उनकी बातो को सुनी नही जा रही है तो थकहार कर ग्रामीण किसानो ने आज इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है और इस समस्या का जल्द निदान निकालने की मांग कलेक्टर से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कसौधन बहादुरी वीरता” पुरस्कार 1 जून 2023 से
Next post जीआरपी की एंटी क्राइम युनिट ने पांच जिंदा कारतूस के साथ, एक युवक को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!