June 2, 2023
गाड़ा समाज के प्रमुख लोगों ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मांगी 5 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारी
बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति शुरू हो गई है। राज्य में रहने वाले लोग विभिन्न समाज के लोग अब अपने अधिकार को लेकर सजग हो रहे हैं। गंधर्व गाड़ा समाज के लोगों ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात कर सामाजिक दृष्टिकोण से अपने समाज के लिए 5 पांच सीटों पर टिकट देने की मांग की है। सामाजिक नेता प्रमोद कुमार सागर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी से मांग करते हुए बताया कि राज्य के 90 विधानसभा सीटों में एस सी वर्ग के लिए 10 सीट आरक्षित है। इस आधार पर 5 टिकिट यदि गाड़ा गंधर्व समाज को दिया जाएगा तो विधानसभा चुनाव में निश्चित ही जीत दर्ज होगी।