December 12, 2024

राज्य में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की है। बिहार से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से प्रदेश में किसी भी जगह मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज आंधी और बारिश की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।  प्रदेश में इस वक्त उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं, क्योंकि राजस्थान में बारिश की वजह से तापमान गिरा है, इसलिए उधर से आने वाली हवाओं की वजह से भी तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पर्यावरण व आम जनता के लिए मेरा जीवन समर्पित- अंकित
Next post 67 निरीक्षकों और 17 उप-निरीक्षकों का तबादला
error: Content is protected !!