November 26, 2024

एनआईआरएफ़ रैंकिंग में दो पायदान बढ़ा डीयू DU देश के सभी कॉलेजों में पहले दो कॉलेज भी डीयू DU के – अतुल सचदेवा

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 की सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय DU इस बार पिछले वर्ष के मुक़ाबले दो पायदान ऊपर बढ़ा है। इस बार डीयू ने विश्वविद्यालय सूची में 11वां स्थान पाया है, जबकि पिछले वर्ष यह 13वें स्थान पर था। इसके साथ ही कॉलेजों की सूची में डीयू का मिरांडा हाउस कॉलेज पहले स्थान पर और हिन्दू कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईआरएफ़ 2023 सूची में देश के टॉप 15 कॉलेजों में 9 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं। उन्होने बताया कि ओवर आल रेंकिंग में इस बार डीयू का 22वां स्थान रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 23वें स्थान पर था। कुलपति ने इन उपलब्धियों के लिए सभी संबंधित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षकों, विद्यार्थियों, प्रिंसिपलों, कर्मचारियों और डीयू से जुड़े सभी लोगों के समूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। कुलपति ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय व इससे जुड़े सभी कॉलेज और भी अच्छे परिणाम देते हुए सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड कायम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7X  वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ पर्यावरण बचाओ अभियान
Next post पर्यावरण जन चेतना- जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
error: Content is protected !!