June 7, 2023
एमपी सीटीआर एनसीसी भोपाल के वार्षिक शिविर में योग प्रशिक्षण
राष्ट्रीय कैडेट कोर – योग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है एवं जीवन में अनुशासन व्यक्ति को परिवार समाज एवं देश के लिए सेवा के लिए तैयार करता है – योग गुरु महेश अग्रवाल
भोपाल. 6 जून को प्रातः 6 बजे 1 एमपी सीटीआर एनसीसी भोपाल के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पूरे देश के अलग अलग राज्यों से आयें कैडेटस को योग अभ्यास का प्रशिक्षण योग गुरु महेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कर्नल एच शुकूर ने कहा 1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित हुआ था तथा यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। योग विद्या भारत वर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन – पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारत वासी प्राचीन काल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे ।
योग गुरु महेश अग्रवाल ने योग अभ्यास में यम नियम का महत्व बताते हुए आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम कैसे करें की जानकारी दी । हम दवाई लेने से पहले सोचें हम बिना दवाई व बिना ऑपरेशन के प्राकृतिक उपचार, नियमित योग अभ्यास एवं सात्विक भोजन द्वारा अपने शारीरिक एवं मानसिक रोगों से मुक्त हो सकते हैं।
इस अवसर पर पूरे देश से लगभग 500 एन सी सी कैडेट्स एनसीसी कैंप कमांडिंग आफिसर कर्नल एच शुकूर, एलटी कर्नल सुरेश डी, उप थॉमस सेबस्टियन, उप कर्मजीत सिंह,नायब उप गोपी चंद,नायब उप दीपक कुमार द्विवेदी,एचएमटी नरेश कुमार,हवलदार सोनपाल,एचएवी वीके चौधरी, हवलदार चमन लाल, एचएवी सुखदेव गिरी, एल हवलदार विकास राघव, डीपीएस कोलार के प्रिंसिपल श्रीमती वंदना धूपर, मो. मोनीश सिद्दीकी एसोसिएट एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहें ।