सड़कों में घूम-घूम कर भिक्षा मांगने वाले बच्चों और नशाखोरी पर रोक लगाने ऋचा जोगी ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व.  जिला व आसपास के क्षेत्रों में छोटे-छोटे बच्चों सड़कों में घूम-घूम कर भिक्षा मांगते हैं, नशाखोरी करते हैं। इस गंभीर समस्या के खिलाफ आज तक कोई ठोस पहल राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। ये बच्चें पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकते हैं। मेरा भी ढाई साल का बेटा है इसलिए मैं इस समस्या को गंभीर मानती हूं। इस पर रोक लगाने की मैं मांग करती हूं। उक्त बातें जनता कांग्रेस छग जोगी की नेत्री ऋचा जोगी ने आज कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष कहीं।
उन्होंने कि कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मैं छग सरकार की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा से यह मांग करती हूं। सड़क पर भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले बच्चों को सरकारी योजना के तहत शिक्षा दी जाए, उनका रख रखाव किया जाये, और ऐसे बच्चों को भिक्षा मांगने के लिए उत्पेरित करने वाले गिरोह पर कार्यवाही की जाए। सरकारी योजना केवल कागजों में चल रही है छोटे-छोटे बच्चें खुलेआम चौक चौराहों में भिक्षा मांगते आम तौर पर दिखाई देते हैं उनकी संख्या भी बहुत है। ये बच्चे भी पढ़-लिख सकते हैं, कलेक्टर बन सकते, सरकारी नौकरी इनको भी मिल सकती है। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते ऐसे बच्चों की धरपकड़ कर उनके रख रखाव के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। हालत और भी गंभीर हो रहे हैं। बच्चों में नशाखोरी का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। इस संबंध में आगे भी शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए जनता कांग्रेस छग जोगी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के लिए भारी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष विश्वंभर गुलहरे, इरशाद अली, पिताम्बर कुमार साहू, प्रमेश साहू, आलामी खान, सईदा खान, सरोजनी देवी, फुलबाई सहित भारी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!