पतंजलि योग समिति ने साइंस कॉलेज में मनाया योग दिवस
बिलासपुर. 21 जून योग दिवस को सुबह 7:00 बजे साइंस कॉलेज सीपत रोड के मैदान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे पूज्य स्वामी नरेंद्र देव ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में योग करवाएं जिसमें प्रमुख रुप से नितिन नवीन पूर्व मंत्री बिहार सरकार अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रजनीश सिंह विधायक बेलतरा किरण देव राम कुमावत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री हलदर पटेल कॉर्पोरेट मेंबर गोविंद तिवारी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास डॉक्टर के० के० श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति हेमलता साहू प्रभारी महिला पतंजलि समिति ऋषि कश्यप किसान सेवा समिति की उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, जिसमें हरिद्वार से स्वामी नरेंद्र देव ने उपस्थित जनसमूह को योग करवाया और योग के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने स्वस्थ जीवन में योग के महत्व को बड़े गहराई के साथ जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में बिहार से आए हुए अतिथि नितिन नवीन जी ने संबोधित किया योग के महत्व पर प्रशंसा करते हुए पतंजलि योगपीठ की सराहना की कार्यक्रम का संचालन गोविंद तिवारी अधिवक्ता प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास ने किया आभार जताते हुए के० के० श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री के०के० कुर्रे पूर्व प्रभारी पतंजलि, आशीष जयसवाल, मनीषा जयसवाल, फिजा कुरेशी, संतोषी यादव, निशेष वर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक पाठक, जसवीर खनूजा, दीपक तिवारी, अरुण खानखोजे, उत्तम उपाध्याय, उमाशंकर साहू ,अशोक यादव, गौतम साहू ,मीनाक्षी श्रीवास्तव ,विक्रम लाल साहू, मीनाक्षी मांझी ,मोना बोडखे, रश्मि श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, मुन्नी बेगम, सविता गुप्ता, सुकलाल चौहान ,मानू, अमित तिवारी ,मनीष श्रीवास, दिनेश शुक्ला सहित हजारों की संख्या में योग साधक गाण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया।