हाईटेंशन तार को छू गया रथ, 6 की मौत

अगरतला. त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में एक हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बाद एक रथ में आग लग गयी जिससे 6 व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। इस त्योहार के दौरान, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद अपने मुख्य मंदिर लौट आते हैं।पुलिस ने बताया कि लोहे से बने रथ को हजारों लोग खींच रहे थे, तभी यह 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया। सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिषमान दास चौधरी ने कहा कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि रथ के हिस्सों में तुरंत ही आग लग गई जिससे लोगों के शरीर में आग लग गई और वे सड़क पर गिर गए। मृतकों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पीड़ित परिवारों के साथ गहरी संवेदना जतायी है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!