पाली-तानाखार विधानसभा प्रशिक्षण शिविर में अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए अभय नारायण राय
बिलासपुर. कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित जोन एवं सेक्टर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सम्बोधित किया और प्रशिक्षण को लेकर अपनी बाते कही जोन सेक्टर अध्यक्षों को सम्बोधित किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल पाली, असमेर पोर्ते, पोड़ी उपरोणा, बच्चन साय पसान, प्रदेश सचिव महेश दुबे, गो आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा सहित 15 जोन अध्यक्ष, 42 सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी उपस्थित रहें। प्रदेश द्वारा नियुक्त अतिथि वक्ता अभय नारायण राय ने विधायक के साथ छ.ग. महतारी एवं महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रदेश कांग्रेस से मास्टर ट्रेनर के रूप में अनिल सिंह चौहान, कृष्ण कुमार मरकाम, गजेन्द्र कौशिक, आरिफ खान एवं मणी वैष्णव ने बूथ मैनेजमेंट, सोशल मीडिया, कांग्रेस का इतिहास, भाजपा के अफवाह से सावधान एवं शासन की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का आभार प्रकट विधायक मोहित केरकेट्टा ने किया।