मंगला में 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत ढही, ननि ने 5 सदस्यीय जांच-समिति बनाई
बिलासपुर . शहर के व्यावसायिक क्षेत्र मंगला चौक पर स्थित तीन मंजिला इमारत शनिवार की सुबह भरभराकर गिर पड़ी . हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है . मलबा हटाने के लिए पुलिस और निगम का बचाव दल मौके पर मौजूद है . इस इमारत के मालिक विशाल गुप्ता वहां ज्वेलरी और दवाई की दुकान चला रहे थे . जिस स्थान पर यह इमारत मौजूद हैं उसके बाजू में ही नगर निगम खुदाई करके नाली निर्माण करा रहा है . नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय और स्थानीय व्यापारियों ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है . आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह चावला और एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके प्रभावित पक्ष को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है . महापौर रामशरण यादव ने कहा है कि मामले की जांच के बाद मुआवजा आदि देने की व्यवस्था पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा .
उधर, नगर निगम के आयुक्त कुनाल दुदावत ने बताया है कि मंगला चौक में इमारत गिरने के मामले में अपर-आयुक्त की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जाँच समिति बनाई गई है . जांच समिति में एडीशनल कमिश्नर नगर निगम, मुख्य अभियंता नगर निगम, भवन अधिकारी नगर निगम, सुपरिटेंडेट इन्जीनियर और पीडब्लूडी के इंजीनियर शामिल किया गए हैं . उन्होंने बताया कि यह समिति 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी . निगम कमिश्नर ने बताया कि दुकान संचालक को नाली-निर्माण करने वाले ठेकेदार संघ ने मानवीय आधार पर 5 लाख रूपये का चेक तात्कालिक सहायता के रूप में प्रदान किया है . जांच-समिति की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी .
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के मंगला चौक में स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत शनिवार की सुबह 6.45 बजे एकाएक ढह गई . सुबह का वक्त होने के कारण दुकानें खुली नहीं थी और न ही वहां कोई विशेष आवागमन था, इसलिए कोई भी व्यक्ति इससे प्रभावित नहीं हुआ है . इस इमारत में चल रही ज्वेलरी और दवाई की दुकान पूरी तरह जमींदोज हो गई है . कानून और व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पुलिस बल मौके पर मौजूद है जबकि नगर पालिक निगम का अमला वहां से मलबा आदि हटाने का कार्य कर रहा है . पुलिस और स्थानीय नागरिकों के अनुसार जिस स्थान पर यह बिल्डिंग है, उसके बाजू में ही नगर निगम खुदाई करके नाली निर्माण करा रहा है .जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में मानसून के वक्त जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम अलग-अलग स्थानों में नालियों का निर्माण करा रहा है . मंगला चौक से रिंग रोड-2 तक भी नाली-निर्माण का काम मानसून के आने के बाद भी जारी है .
स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि नाली निर्माण के लिए बेतरतीब खुदाई से आसपास की अनेक इमारतों की नींव कमजोर हो गई हैं . निगम द्वारा लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य की वजह से शनिवार की सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने का हादसा हुआ है .
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय और स्थानीय व्यापारियों ने भी इसे नगर निगम की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है . आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह चावला और एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके प्रभावित पक्ष को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है . महापौर रामशरण यादव ने कहा है कि मामले की जांच के बाद मुआवजा आदि देने की व्यवस्था पर विचार किया जायेगा ।उधर, नगर निगम के आयुक्त कुणाल दुदावत ने 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है . यह समिति 3 दिनों के भीतर अपनी जांच-रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी . इसके पहले नाली-निर्माण में लगे ठेकेदार संघ ने मानवीय आधार पर दुकान संचालक को 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है ।