July 9, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान में कंपनी गार्डन में जरुरत लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान में 9 मई को सुबह 5:30 से 7:30 तक कंपनी गार्डन में पहुंचे इच्छुक व जरूरतमंद लोगों का निशुल्क बीपी, शुगर टेस्ट व बीएमआई टेस्ट किया गया। इस अवसर पर डॉ. लव श्रीवास्तव के द्वारा निशुल्क शुगर जांच बीपी व वजन और नरेंद्र साहू ने बीएमआई जांच किया। इस कैंप में लगभग 215 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर क्लब के जोन चेयरपरसन लायन डॉ. पी. के. शर्मा, क्लब के संरक्षक लायन डॉ. के. के. श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, क्लब के कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय ने हेल्थ कैंप में अपनी सक्रिय भागीदारीता दी।