December 27, 2019
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 27 दिसम्बर 2019 को मंडल सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय की अध्यक्षता एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे एवं श्री श्याम सुंदर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री प्रमोद सोनी ने स्वागत भाषण दिया। बैठक के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने बिलासपुर मंडल में जुलाई से सितम्बर 2019 के दौरान हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित सभी शाखाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि वे राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार सरकारी काम-काज राजभाषा हिंदी में करें। उन्होंने जनसंपर्क के स्थलों में प्रदर्शित सभी बोर्डों में कोई वर्तनी संबंधी अशुद्धि न हो इसे शीघ्रतापूर्वक सुनिश्चित करने, मानक पत्र आदि के हिंदी टेम्लेट बनाकर राजभाषा प्रयोग में वृद्धि सुनिश्चित करने, पत्रादि में हिंदी में आदेश/टिप्पणी लिखने और स्तरीय रचनाओं को शामिल करते हुए हिंदी प़ित्रका प्रकाशित करने का निदेश दिया । अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक -।। श्री वेदिश धुवारे ने राजभाषा विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों से कहा के राजभाषा प्रयोग-प्रसार के लिये राजभाषा विभाग को सहयोग करें । उन्होंने राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का अनुपालन करने और राजभाषा प्रदर्शनी लगाने के लिये कहा । अपर मंडल रेल प्रबंधक – । श्री श्याम सुंदर ने कहा कि राजभाषा नीति का अनुपालन सुनिश्चित करना हम सबका सामूहिक दायित्व है । उन्होने बैठक में हुई सार्थक चर्चा पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी से राजभाषा प्रयोग बढाने में सहायता मिलती है । उन्होंने राजभाषा की गतिविधियों को साहित्यकारों से जोडने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें उन सभी साहित्यकारों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिये जिन्होंने अपनी रचनाओं से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है । इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कवि प्रदीप की पुण्यतिथि पर उनके गीतों के माध्यम से उन्हें काव्यात्मक श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रमोद सोनी, राजभाषा अधिकारी ने किया। इस अवसर पर मंडल के शाखाधिकारी, प्रतिनिधि अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के राजभाषा डीलर उपस्थित थे।