December 5, 2024

शुल्क वृद्धि को लेकर डीपी लॉ कॉलेज में घेराव, 2 घंटे में ही शुल्क वृद्धि वापस हुई

100% एलएलएम में वही 50% बाकी विषयो में हुई

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में लगातार शुल्क वृद्धि की जा रही है सत्र 2022 -23 में महाविद्यालय द्वारा बीकॉम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की फीस 15200 थी वही सत्र 2023 -24 में उसमें 800 इजाफा करके 16000 कर दिया गया उसी प्रकार बी ए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2022 -23 में 1000 की वृद्धि की गई वही उसमे 800 रुपए बढ़ाकर 2023 -24 में 14000 कर दिया गया उसी प्रकार एलएलबी प्रथम वर्ष 2022 -23 में 500 की वृद्धि की गई थी जिसे सत्र 2023- 24 में 800 बढ़ाकर कुल 10000 कर दिया गया वैसे ही एलएलएम प्रथम वर्ष में सत्र 2022 -23 में 3000 की वृद्धि की गई जिसमें सत्र 2023-24 में 1800 की और वृद्धि करते हुए 20000 कर दिया गया इस प्रकार सत्र 202223 में 3,40,000 रुपयों के वृद्धि की गई एवं सत्र 202324 में 4,36,000 रुपयों की वृद्धि कर दी गई साथ ही वर्तमान सत्र से 200 रुपयों की विवरण पत्रिका लेने की शुरुवात की गई इससे विद्यार्थियों से 1,04000 रुपए जबरन वसूले जाएंगे कुलमिलाकर दो सालो में 8,80,000 रुपए की शुल्क वृद्धि की गई है

इसी बढ़ी हुई शुल्क वृद्धि को वापस लेने आज सैकड़ों की संख्या में अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा द्वारा महाविद्यालय का घेराव कर दिया जमीन में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की गई और प्राचार्य डॉ अन्नू भाई सोनी जी को कहा गया की जब तक चेयरमैन आके शुल्क वृद्धि वापस नहीं ले लेते तब तक हम उठेंगे नही एवं छात्रनेता अखिलेश साहू ने शिक्षकों की भर्ती की मांग रखी मामले की गंभीरता हो भांपते हुए तत्काल चेयरमैन अनुराग शुक्ला जी महाविद्यालय पहुंचे और 2 घंटो में बैठक कर इस विषय पर निर्णय लेने की बात कही बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अन्नू भाई सोनी गवर्निंग बॉडी के सदस्य धर्मेंद्र शर्मा जी एवं प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला जी रहे
बैठक के बाद विद्यार्थियों को बताया गया की महाविद्यालय में बहुत से छात्र हित के कार्य होने इसलिए बढ़ी हुई शुल्क वृद्धि को कम करते हुए एल०एल०एम में बढ़ी हुई शुल्क को संपूर्ण 100 % वापस लिया गया और बाकी बी०ए०एल० एल० बी, बी०कॉम०एल०एल०बी में 50 % वापस लिया गया

घेराव करने वालो में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, अमित धृतलहरे, अखिलेश साहू,भूपेंद्र साहू, समर्थ मिरानी, राज वर्मा,मनोज मेश्राम, निखिल सिंह, हेमराज,जशवंत कुर्रे, आदित्य जोशी, पुष्पराज साहू,वीर साहू, विजय चावला, पूर्णचंद, वेंडी,सुमित ठाकुर,पंकज मरावी, राहुल राजपूत,प्रवीण, सुरज, तुषार,प्रदीप, सुरेंद्र, दिलीप,नरेंद्र, चंद्रेश, अजय खांडेकर, नंदिनी दर्वे, रंजीता, मनीषा बंजारे, आरती,सरिता,सिमरन, स्वाति, कविता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जरहाभाठा में बनेगी नाली और सीसी रोड मेयर ने की भूमिपूजन
Next post  त्रिलोक श्रीवास ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक बैज से की भेंट, बेलतरा आने का दिया न्योता
error: Content is protected !!