न्यू ईयर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एएसपी ने ली होटल संचालकों की बैठक
बिलासपुर. नए वर्ष पर होने वाले विभिन्न आयोजनों एवं समारोह के संबंध में बिलासपुर शहर के सभी होटल संचालकों एवं आयोजकों की बैठक आज बिलासपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा के द्वारा आहूत की गई बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर्यन यादव उप पुलिस अधीक्षक यातायात विश्व दीपक त्रिपाठी एवं शहर के थाना प्रभारियों के अलावा शहर के सभी होटल संचालक एवं आयोजक उपस्थित रहे बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई थी बैठक का मुख्य देश आने वाले नव वर्ष के कार्यक्रम समारोह पर होने वाले विभिन्न आयोजनों पर आवश्यक दिशा निर्देश देना था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा द्वारा पुलिस द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश जारी किए गए ।
1. आयोजन के दौरान समुचित पार्किंग व्यवस्था रखें एवं यातायात को सुगम बनाएं ।
2. होने वाले सभी आयोजनों पर नियंत्रण रखें जिन स्थानों पर बाहरी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं उन स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा देने संबंधी निर्देश दिए।
3. नव वर्ष पर होने वाले बड़े आयोजनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए ।
4 आयोजित कार्यक्रम निर्धारित समय उपरांत बंद करने एवं लोगों के निकलने तक समुचित व्यवस्था की जवाबदारी आयोजकों पर तय की गई ।
5. माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप डीजे एवं वाद्य यंत्रों के उपयोग हेतु निर्देश दिए गए।
6. आबकारी विभाग द्वारा जारी किया गया लाइसेंस के अनुरूप ही उपयोग हेतु निर्देश दिए गए।
7. बाहर से आने वाले कलाकारों की सूची भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
8. आने वाले आगंतुकों की समुचित सुरक्षा हेतु भी दिशा निर्देश जारी किया गया।