विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर. विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देश पर 2 अगस्त से प्रराम्भ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र बेलतरा श्रीकांत वर्मा व एसडीएम बिल्हा डॉ. सुभाष सिंह राज के मार्गदर्शन व उपस्थिति में तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेलतरा शशिभूषण सोनी बेलतरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के सभी 250 मतदान केंद्रों के अभिहित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें विस्तार से एसएसआर का महत्व बताते हुए उनके दायित्व की जानकारी देकर उन्हें मतदाता सूची को अद्यतन करने की श्रेणी में निर्वाचन आयोग की संकल्पना पर नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6, विलोपन हेतु फॉर्म 7 व संशोधन हेतु फॉर्म 8 की विस्तृत जसनकारी देते हुए उनके प्रतिदिन प्रकाशन हेतु फॉर्म 9, 10 व 11 का उल्लेख कर ऑनलाइन पोर्टल व बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सत्यापन सहित एईआरओ व ईआरओ लॉगिन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु हर वह यक्ति जिसकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अपने मत का प्रयोग करने हेतु सशक्त होगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाना है। 2 अगस्त से 30 अगस्त तक मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है जहां आम जनता अपना नाम जोड़ना, विलोपन या संशोधन करा सकेगी। सितंबर माह में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन होगा जिसके आधार पर विधानसभा निर्वाचन 2023 सम्पन्न किया जाएगा।