November 25, 2024

अभिनेत्री पूजा घई के बेटे राज रावल ने की फ़िल्म “द अनस्पोकन” से अपने फिल्मी सफर की जबर्दस्त शुरुआत

मुंबई/अनिल बेदाग . लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा घई के बेटे राज रावल ने अपनी पहली फ़िल्म “द अनस्पोकन” में ही अपने असाधारण अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपनी माँ के नक्शेकदम पर चलते हुए, राज ने एक उल्लेखनीय यात्रा शुरू की है। दुनिया भर के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट में अपनी कला को निखारा है और पर्दे के पीछे काम करके बेहद कीमती अनुभव भी हासिल किया है।
      बेहद प्रतिभाशाली नए अभिनेता राज रावल ने शॉर्ट फिल्म द अनस्पोकन के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म में प्रवेश किया है। यह फिल्म दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाती है, और राज की अपने किरदार में जान फूंकने की क्षमता को भी दर्शाती है। यह फिल्म न सिर्फ उनकी अविश्वसनीय अभिनय क्षमता को उजागर करती है बल्कि काम के प्रति उनके समर्पण और उत्कृष्टता को भी दिखाती है।
      अभिनय के प्रति बेहद जुनून रखने वाले राज ने अमेरिका के प्रतिष्ठित ली स्ट्रैसबर्ग इंस्टीट्यूट में मेथड एक्टिंग की कला सीखी। मशहूर प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में, उन्होंने अपने कौशल को निखारा और एक्टिंग के क्राफ्ट की गहरी समझ हासिल की। अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए उत्सुक, राज प्रतिष्ठित जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो में डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के लिए भारत लौट आए। फिर उन्होंने गणेश आचार्य डांस एकेडमी में नृत्य सीखकर अपने कौशल का विस्तार किया। इसके अलावा, राज अपने शारीरिक फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं।
     अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फ़िल्म लक्ष्मी और सिद्धार्थ मल्होत्रा व रश्मिका मंदाना अभिनीत फ़िल्म मिशन मजनूं में राज ने सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया। उन्होंने डीजे द्वारा निर्मित हम, तुम एंड देम नामक वेब सीरीज में प्रोडक्शन टीम के लिए भी काम किया है। इन अनुभवों से उन्हें कहानी कहने की बारीकियों को समझा।
अपनी अद्भुत प्रतिभा, व्यापक प्रशिक्षण और गहरे सिनेमाई अनुभव के साथ, राज रावल दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्वे करने के नाम पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का कार्य कर रहे 3 युवकों को कांग्रेस नेताओं ने पकड़ा
Next post मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में चौथी क़िस्त की राशि जारी की
error: Content is protected !!