एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश ने किया जनसंपर्क
बिलासपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश बिस्वास ने आज शहर के कई वार्डो में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहा वे जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। वही एन सी पी पार्टी के विचारों को आमजन से साझा किया। एन सी पी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश बिस्वास ने आज चाटीडीह ईरानी मोहल्ला सहित अन्य जगहों में वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ एन सी पी के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। नीलेश बिस्वास ने बताया कि वार्डो में जनसंपर्क के दौरान आम जनता नाली पानी साफ सफाई सड़क सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिकायत कर रही हैं। शहर में जगह जगह सड़कों को खोद दिया गया है। जिससे उसमे पानी का जलभराव हो रहा हैं वही लगातार हादसे भी हो रहे हैं। वार्डो में साफ सफाई नहीं होने से मौसमी बीमारियों के प्रकोप हैं। आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे जनता बहुत ही परेशान हैं। आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने को है जिसमें जनता जवाब देगी।