August 17, 2023
गला दबाकर भाई की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ाया
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 15.08.2023 को जरिये मोबाइल से सूचना मिला की ग्राम छतौना में एक भाई दूसरे भाई को गला दबाकर हत्या कर दिया हैँ, मौके पर मर्ग इंटिमेशन चाक कर जाँच पंचनामा कार्रवाही में लिया गया. टीम गठित कर आरोपी जयलाल भानू पिता स्व भरत भानू उम्र 30 सा छतौना चौकी बेलगहना थाना कोता जिला बिलासपुर का पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू, प्रआर रुद्रशंकर तिवारी घनश्याम आडिल, आरक्षक ईश्वर नेताम, सत्येंद्र राजपूत का विशेष योगदान रहा ।