वेतन से वंचित मितानिनों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने किया चक्काजाम
बिलासपुर . जिले के मितानिनों को विगत 5 माह से राज्यांश राशि और प्रोत्साहन राशि नही मिल रही हैं । जिसे लेकर जिले के सभी ब्लाको से आई सैकड़ों की संख्या में मितानिनो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय केे सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद भी मितानिनों ने मुख्य मार्ग में डटी रही। इस दौरान मुख्य जाम होने के कारण यातायात की समस्या उत्पनन होने लगी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आश्वासन देते रहे। लगभग एक घंटे के बाद महिलाओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया। मितानिनों ने बताया की जिले के सभी ब्लाक कोटा, तखतपुर ,बिल्हा ,मस्तुरी के मितानिनों एवं प्रशिक्षको की राशि नहीं मिल रही है जिससे उन्हें आर्थिक समस्या हो रही है । मितानिनों को घर परिवार चलाना मुशकिल हो रही है।उनकी मांग है कि रक्षा बंधन के पूर्व उन्हे इस राशि का भुगतान किया जावे। उनकी मांगे निम्न है। (1) मितानिन प्रशिक्षको की क्षतिपूर्ति कार्यालय से भुगतान किया जाये न कि जिले से। (2) मितानिनों की मई 2023 से अगस्त 2023 का राज्यांश राशि 04 माह की जल्द से भुगतान किया जाए। (3) मितानिनों की जुन 2023 से जुलाई 2023 की प्रोत्साहन राशि त्यौहार के पहले दिया जाए।(4) मितानिनों को राज्य सरकार व्दारा 2200 रुपए मानदेय देने की घोषणा की जा चुकी है उस राशि को अप्रेल 2022 से अगस्त 2023 तक की15 माह की राशि खाते में जल्द से जल्द दिया जाएं। (5) सभी मितानिनों एवं प्रशिक्षको को माह के 5 तारीख तक प्रोत्साहन राशि दिया जाऐ।उन्होंने कहा कि अगर उनकी उक्त मांगो को पूरा नहीं किया जाता है,तो वे 30/08/ 23 को कलेक्ट्रेट के सामने पुन: धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।