December 22, 2024

सर्व आदिवासी समाज ने किया कोटा विधानसभा में आदिवासी महा पंचायत का आयोजन

बिलासपुर. जिले के कोटा विधानसभा में आदिवासी महा पंचायत का आयोजन सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष  परते विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग शिव चेचाम कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज मरावी वरिष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश चंद श्याम ब्लॉक अध्यक्ष विजय धुर्व व ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर सिंह राज रहे। जिसमें आदिवासी समाज की 19 जाती प्रमुख एवं क्षेत्र के सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य गण युवा साथी बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। इस कार्यशाला में कोटा क्षेत्र में आदिवासी समाज के सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक उपेक्षा एवं शोषण पर समाज प्रमुखों ने खुलकर अपनी बात रखी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में रणनीतिक रूप से आदिवासी समाज की भूमिका क्या होगी। इस पर भी समाज प्रमुखगनो ने खुलकर अपनी बात रखे इस अवसर पर युवा साथियों में खूब आक्रोश देखने को मिला। वह युवाओं ने संगठन विस्तार एवं सामाजिक एकता पर बल देने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव रखें साथ ही सामाजिक प्रमुखों को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के भरोसे पर भारतीय जनता पार्टी. असम विधायक
Next post कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!