December 22, 2024

खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग का भव्य शुभारंभ

के.बी.सी. पार्टिसिपेट अफसीन नाज उद्घाटन समारोह में उपस्थित रही

बिलासपुर. एस.ई.सी.एल. के सामने स्थित जिला खेल परिसर में भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग 2023-24 का भव्य शुभारंभ हुआ, भारत देश के 24 शहरों में एक साथ वूमेन’स लीग का आयोजन किया जा रहा हैl इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे, विशिष्ट अतिथि डॉ. साजिया अली, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर सतीश दुबे, सुशील मिश्रा ने अध्यक्षता की सचिन सिंह (एयरटेल डिविजनल हेड) जावेद अली, सफाकत अली रिजवी भी उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता में राज्य के 180 गर्ल्स प्लेयर्स एवं 30 कोच-मैनेजर का ऑफिशियल समूह शामिल हो रहे हैं इस प्रतियोगिता में प्री-टीन, प्री- जूनियर, जूनियर और सीनियर प्लेयर्स अपनी आयु के अनुसार अलग-अलग वजन वर्गों में भाग लेंगेl खेलो इंडिया द्वारा इस लीग का आयोजन स्कूली बच्चों, युवतियों और महिलाओं में खेलों का विकास गर्ल्स एथलीट को सशक्त बनाने तथा खेलों में समानता को बढ़ावा देने के लिए उनकी सक्रिय भूमिका के लिए किया जा रहा हैl ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री शेख समीर ने बताया कि पेंचाक सिलाट इंडोनेशिया का एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है, जो भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैl इस एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी, असम राइफल्स में शामिल किया गयाl इस अवसर पर एन.आई.एस. कोच अजय सूर्यवंशी ऑफिशियल के रूप में अपनी उपस्थिति दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
Next post भाजपा ईडी के बलबूते चुनाव लड़ेगी-भूपेश
error: Content is protected !!