January 15, 2025

सीमेंट और छड़ पर लग रहा कांग्रेसी टैक्स : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट  के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों के बोनस की राशी में डकैती करने वाले, गरीबों में आवास छीनने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब लोगों को घर बनाने में भी रोक रहे है। इतिहास गवाह है जहां-जहां कांग्रेस का राज रहा है वहां चुनाव को नजदीक को देखकर कांग्रेस अपना निजी टैक्स लगाना शुरू कर देती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी वर्ष देखकर सीमेंट व छड़ों में बेतहाशा वृद्धि करके कंपनियों को मनमानी करने की छुट दे रखी है इसका सिधा खामयाजा प्रदेश के मध्यवर्गीय लोगों को उठाना पड़ रहा है पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन सब से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सीमेंट के दामों पर 25 रू प्रति बोरी बढ़ाकर मंहगाई का आगाज कर दिया है। पर कांग्रेस की सरकार यहाँ  नहीं रूकने वाली है आगे भी भूपेश सरकार जनता को लुट कर अपना खजाना भरने की नीति बना रखी है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा पूरे देश में सींमेटों के दाम घट रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ रहे है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसी की फिक्र ही नहीं है वह केवल चुनावी वर्ष देख कर सीमेंट और छड़ो में अपना कांग्रेसी टैक्स लगा रहे है और अपने अवैध कमाई का जरिया बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल कांग्रेस का खजाना भरने की नित-नई स्किम चला रहे है। कांग्रेस की सरकार जब से सत्ता में आई है पूरे प्रदेश में वसुली के नाम पर आंतक मचाया है और अब तो व्यापारीयों से भी जबरिया चंदा उगाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की बहनों  को दी सौगात- आज से सिलेंडर होगा 200 रुपये सस्ता-  अमर अग्रवाल
Next post ट्रेन परिचालन का नया अध्याय : ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम
error: Content is protected !!