September 8, 2023
मुख्यमंत्री ने रायपुर पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खड़गे की अगवानी की
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आज रात राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनकी अगवानी की। श्री खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन‘ में शामिल होंगे। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। यहां जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं।साल 2008 से लेकर अब तक पूर्व मुख्यमंत्री ही इस सीट से जीतते आए हैं। रमन सिंह को उनके तीन कार्यकाल यानी 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में राजनांदगाव से ही जीत हासिल हुई है। जबकि उनके बेटे अभिषेक सिंह यहां से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।