November 24, 2024

रेल के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त

बिलासपुर राजेन्द्र तिवारी, जी.पी. एम. अटल श्रीवास्तव, जांजगीर-चांपा प्रमोद नायक, रायगढ़ अभय नारायण राय अपने-अपने प्रभार जिलों में 9 सितंबर को पत्रकार वार्ता करेंगे

बिलासपुर. केन्द्र की मोदी सरकार के रेलवे यात्री विरोधी नीति और रेल सुविधा को समाप्त करने की साजिश के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग. द्वारा जिला कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जावेगा। प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस मलकीत सिंह गैदू के हवाले से जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक सभी जिलों में और मुख्य रेल्वे स्टेशनों के सामने चरणबद्ध आंदोलन किया जावेगा। 9 सितंबर को जिला मुख्यालयों में पत्रकार वार्ता आयोजित कर केन्द्र सरकार की यात्री विरोधी रवैये की जानकारी जनता को दी जावेगी। 10,11,12 सितंबर को पाम्पलेट, पोस्टर द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जावेगा। 13 सितंबर को जिला कांग्रेस के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन किया जावेगा। पत्रकार वार्ता हेतु प्रदेश कांग्रेस ने जिलावार प्रभारियों की सूची जारी की है, जिसमें सूची के अनुसार बिलासपुर वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अटल श्रीवास्तव, जांजगीर-चांपा प्रमोद नायक, रायगढ़ अभय नारायण राय, मंुगेली वंदना राजपुत को प्रभारी बनाये गये हैं, जो अपने-अपने प्रभार जिलें में पहुंचकर पत्रकारवार्ता लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सनातन विरोधी एजेंडे पर रखी गई कोंग्रेस गठबंधन की नीव – विधायक रजनीश
Next post पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने घेरा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय
error: Content is protected !!