सिविल लाइन पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर को किया गिरफतार

बिलासपुर.  थाना सिविल क्षेत्र में लगातार हो रहे सिलसिले वार चोरियों पर नजर रखने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना हमराह स्टाफ को आरोपी पता साजी पर रवाना किया गया था मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की मगरपारा चौक पर एक व्यक्ति चोरी का मोटर साइकिल एवं मोबाइल को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है जिसको मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर अपना नाम इमरान उर्फ इम्मू पिता नाजिम उमर 35 साल चांटीडीह बिलासपुर का रहने वाला बताया मौके पर डीलक्स क्रमांक सीजी 10 एसी 9533 तथा एक रियलमी एवं एक वीवो कंपनी की मोबाइल रखा था जिसका कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 10 एसी 9533 तथा दो नग मोबाइल जप्त किया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य सहायक उपनिरी नरेंद्र डिक्सेना आरक्षक राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे का सारहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!